फरीदपुर। नगर के कन्या इण्टर कालेज मे हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम के तहत संस्कृति उत्सव मनाया गया। नगर के मेन रोड स्थित श्याम सुन्दर कन्या इन्टर कालेज मे प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के तहत वर्ष 2023 के समापन पर आज संस्कृति उत्सव वडी धूम धाम से मनाया गया जिसमे गॉव पंचायत, व्लाक एवं तहसील स्तरीय कलाकारो की एकल नृत्य, समूह नृत्य ,समूह वादन, जैसी तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी जिनका रजिस्टेशन 20 दिसम्बर से आंन लाइन शुर किया गया था जिसमे तहसील स्तर, जिला स्तर के वाद मंडल स्तर से राज्य स्तर पर प्रतिभागी बनने का सुनहरा मौका दिया गया।

Posted inFashion उत्तर प्रदेश देश